वाराणसी : चौक पुलिस ने गृहभेदन, चोरी व आगजनी की घटना का किया खुलासा, अभियुक्त गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस ने गृहभेदन, चोरी और आगजनी की एक गंभीर घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई 34 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत की गई।

अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत मिली सफलता
पुलिस आयुक्त के निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं कानून-व्यवस्था) तथा अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) के नेतृत्व में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त जोन काशी एवं अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक चौक श्री दिलीप कुमार मिश्रा की टीम ने इस मामले का सफल अनावरण किया।

ग्राम सतपोखरी से अभियुक्त की गिरफ्तारी
पुलिस टीम ने रात्रि 2:20 बजे ग्राम सतपोखरी, थाना मुगलसराय, जनपद चंदौली से अभियुक्त राधे यादव पुत्र भोला नाथ यादव, उम्र लगभग 33 वर्ष, निवासी ग्राम सतपोखरी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के समय अभियुक्त के पास से चोरी की गई 34 हजार रुपये नकद तथा नीले रंग का नारजो कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया गया।

दुकान का ताला तोड़कर चोरी और आगजनी की थी घटना
इस संबंध में थाना चौक पर मु0अ0सं0 157/2025 धारा 305(ए), 331(4), 324(2), 317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत है।
घटना 23 दिसंबर 2025 की है, जब वादी पुरुषोत्तम दास अग्रवाल, निवासी कुंज गली, थाना चौक ने लिखित तहरीर दी थी कि दो अज्ञात व्यक्तियों ने मुंह पर कपड़ा बांधकर उनकी दुकान का ताला तोड़ा, अंदर घुसकर 50 हजार रुपये चोरी किए और साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से पूरी दुकान में आग लगा दी।

सीसीटीवी और सर्विलांस से हुई पहचान
मामले की विवेचना उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार त्रिपाठी, चौकी प्रभारी ब्रह्मनाल को सौंपी गई थी। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस सेल और अन्य तकनीकी माध्यमों से सुरागरसी-पतारसी करते हुए अभियुक्त तक पहुंच बनाई और उसे गिरफ्तार किया।

आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी
पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना में शामिल अन्य व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई विवेचना के आधार पर की जाएगी।

चौक थाना पुलिस की इस कार्रवाई को अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।

Share this story