वाराणसी : जनआरोग्य केंद्रों पर तैनात सीएचओ समय से पहले हो जा रहे लापता, मरीजों को दिक्कत
वाराणसी। चिरईगांव ब्लाक के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जनआरोग्य केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, लेकिन यहां तैनात कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से आमजन सुविधाओं से वंचित हो जा रहे हैं। केंद्रों में तैनात सीएचओ समय से पहले ही केंद्रों से लापता हो जा रहे हैं।
खासतौर से ग्राम पंचायत पियरी और बराई में तैनात सीएचओ दोपहर 12 बजे से ही सेंटर से गायब हो जाते हैं। बराई उपकेंद्र पर तैनात सीएचओ सुबह 10 बजे आती हैं और दोपहर 2 बजे चली जाती हैं। पीएचसी प्रभारी चिरईगांव डा. अमित कुमार सिंह बोले कि सीएचओ के बैठने का समय सुबह 10 बजे से 4 बजे तक का है। इसको देखवाया जाएगा।
वर्तमान समय में 18 सीएचओ तैनात हैं। उनके आने का समय तो निर्धारित है, लेकिन जाने का कोई समय नहीं है। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।