वाराणसी :  छित्तूपुर में 1.31 करोड़ से कराए जाएंगे तमाम विकास कार्य, मेयर ने रखी नींव 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वार्ड संख्या 07 लोको छित्तूपुर में नगर निगम की ओर से अब तक 2 करोड़ 83 लाख रुपये के विकास कार्य स्वीकृत किए जा चुके हैं, जिनमें से 65 लाख रुपये के कार्य पूर्ण हो चुके हैं। इसी क्रम में मंगलवार को महापौर अशोक तिवारी ने 1 करोड़ 31 लाख 91 हजार रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। छित्तूपुर में तमाम विकास कार्य कराए जाएंगे। 

vns

4.16 लाख रुपये की लागत से शैलेन्द्र शर्मा के मकान (सी0-33/147-23) से मोहन पटेल के मकान (सी0-33/147-13) तक इंटरलॉकिंग कार्य कराया जाएगा। 9.22 लाख रुपये की लागत से हौसला मिश्रा के मकान (सी-33/140) से आका सरोज (सी0-33/100) तक गली में इंटरलॉकिंग कार्य, 17.29 लाख रुपये की लागत से परसनाथ मौर्या के मकान (सी0-33/118) से धर्मेंद्र जी के मकान (सी0-33/221) तक एवं अन्य स्थानों पर इंटरलॉकिंग कार्य, 7.78 लाख रुपये की लागत से गणेश प्रसाद सिंह के मकान (सी0-33/52-5) से अरुण बरनवाल (सी0-33/52) के मकान तक इंटरलॉकिंग कार्य कराया जाएगा।


16.35 लाख रुपये की लागत से भोलेनाथ मंदिर रेलवे तिराहा के पास चंदुआ छित्तूपुर में मंदिर मार्ग सुधार कार्य, 19.64 लाख रुपये की लागत से घंटीमिल रोड से चैरामाता मंदिर एवं बजरंग सिंह के आवास होते हुए गली सुधार कार्य, 7.08 लाख रुपये की लागत से राजेन्द्र शुक्ला (सी0-33/210) से वासदेव मंदिर तक इंटरलॉकिंग कार्य, 9.76 लाख रुपये की लागत से जीतू विश्वकर्मा के मकान (सी0-33/131) से सी0-33/120 तक गली निर्माण का कार्य कराया जाएगा।


21.95 लाख रुपये की लागत से रामजी मौर्या (सी0-33/264) से लल्लू गिरी जी (सी0-33/265-13-ए) तक गली निर्माण, 5.32 लाख रुपये की लागत से विशंभर नाथ (सी0-33/67-1) से गोपी जी (सी0-33/227) तक इंटरलॉकिंग कार्य, 12.30 लाख रुपये की लागत से आईडीए (सी0-33/204) से सिरोमन राम एवं ग्लोरी इंग्लिश स्कूल से प्रकाश अग्रहरी के मकान तक इंटरलॉकिंग कार्य कराया जाएगा। इस अवसर पर हंसराज विश्वकर्मा (सदस्य विधान परिषद एवं जिलाध्यक्ष, भाजपा), पार्षद विवेक कुशवाहा, अजय बिंद, मंडल अध्यक्ष राजेश कुशवाहा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अभिषेक वर्मा, कैंट मंत्री मुन्ना सरोज, सेक्टर संयोजक राजीव गुप्ता, वार्ड अध्यक्ष जीतू भाटिया, सेक्टर अध्यक्ष अभिषेक कुशवाहा, जितेंद्र विश्वकर्मा एवं स्थानीय नागरिकों के साथ विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this story