वाराणसी: चितईपुर पुलिस ने चोरी के दो शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, मोबाइल बरामद
गिरफ्तारी और बरामदगी
दिनांक 31 मई 2025 को भिखारीपुर तिराहे के पास से दो अभियुक्तों, प्रकाश चौहान और आशीष सेठ, को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने इनके पास से चोरी का एक एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया। मामला मु0अ0सं0 0079/25, धारा 303(2), 317(2) बी0एन0एस0, थाना चितईपुर, कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित है। अग्रेतर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
अभियुक्तों का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पते निम्नलिखित हैं:
-
प्रकाश चौहान पुत्र वंशनारायण चौहान, निवासी जीवधीपुर, खोजवा, थाना भेलूपुर, वाराणसी, उम्र 30 वर्ष
-
आशीष सेठ पुत्र प्रभूनाथ सेठ, निवासी कन्दवा पोखरा, चमरोटी बस्ती, थाना मडुआडीह, वाराणसी, उम्र 25 वर्ष
पूछताछ का विवरण
पूछताछ में अभियुक्तों ने अपनी गलती स्वीकार की और बताया कि उन्होंने एक नशे की हालत में पड़े व्यक्ति की जेब से एपेक्स हॉस्पिटल के सामने देशी ठेके के पास मोबाइल चुराया था।
पुलिस टीम
गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे:
-
प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार, थाना चितईपुर, कमिश्नरेट वाराणसी
-
म0उ0नि0 रंजीता यादव, थाना चितईपुर, कमिश्नरेट वाराणसी
-
उ0नि0 अवनीश कुमार, थाना चितईपुर, कमिश्नरेट वाराणसी (क्राइम टीम)
-
का0 कनल किशोर, थाना चितईपुर, कमिश्नरेट वाराणसी (क्राइम टीम)
-
हे0का0 सतीश चन्द्र यादव, थाना चितईपुर, कमिश्नरेट वाराणसी
-
का0 विनोद यादव, थाना चितईपुर, कमिश्नरेट वाराणसी
पुलिस उपायुक्त काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी ने इस कार्रवाई को अपराधों की रोकथाम और अभियुक्तों की गिरफ्तारी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

