वाराणसी : आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को मिलेगा ताजा व पौष्टिक खाना, जिले के 3914 केन्द्रों पर हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारंभ
वाराणसी। आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को गर्म, ताजा और पौष्टिक खाना मिलेगा। बच्चों की पढ़ाई के साथ ही पोषण पर भी ध्यान दिया जा रहा है। इसके तहत बाल विकास पुष्टाहार विभाग की ओर से जिले के 3914 आंगनबाड़ी केंद्रों पर हाट कुक्ड मील योजना लागू होगी। तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को खाना दिया जाएगा। विभाग की कोशिश है कि बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ ही पोषण का भी ध्यान रखा जाए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत जिले में 3914 आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत तीन से छह वर्ष तक के 1,40,925 बच्चों को निर्धारित मेन्यू के जरिये गर्म पका भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। योजना के सफल संचालन के लिए नगर क्षेत्र व समस्त आठ ब्लॉक के बाल विकास परियोजना अधिकारियों (सीडीपीओ), मुख्य सेविका, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को ज़िम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की यह महत्वाकांक्षी योजना है और इसे जनपद में बेहतर ढंग से लागू करना है। किसी प्रकार की शिकायत या त्रुटि मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पोषण ट्रैकर पर गृह भ्रमण, बच्चों की मापन क्षमता, लाभार्थियों के मोबाइल वेरीफिकेशन, जियो टैगिंग, कुपोषित तथा अति कुपोषित बच्चों की शत-प्रतिशत फीडिंग सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया गया है। हर माह जिला पोषण समिति की बैठक में इस योजना की गहन समीक्षा की जाएगी। डीपीओ ने बताया कि इस योजना से शिक्षा प्राप्त करने वाले पंजीकृत बच्चों को पौष्टिक भोजन प्रदान करना है, इससे आंगनबाड़ी केन्द्रों में पढ़ने वाले बच्चो की संख्या में वृद्धि होगी।
हॉट कुक्ड मील योजना के लाभ -
- बच्चों को पौष्टिक आहार मिलेगा
- कुपोषण कम करने में मदद मिलेगी
- बच्चों की दैनिक उपस्थिति में बढ़ोतरी होगी
- आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का ज्यादा से ज्यादा एडमिशन होगा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।