वाराणसी : चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर चौबेपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चंद्रावती में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों को न्याय के प्रति भी प्रेरित किया गया। 

विद्यालय की शिक्षिका डॉक्टर सुमन कुमारी ने बताया कि विद्यालय के कक्षा 5 के बच्चों ने राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर न्याय व्यवस्था के प्रति विश्वास कायम रखने की भावना को प्रदर्शित किया। इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों को न्याय के प्रति बचपन से ही जोड़ने की लिए प्रेरित किया गया, ताकि वह अपने न्याय प्रणाली को अच्छी तरह से जान सकें। फलकनाज,  सोहेल,  लक्ष्मी, रिया, नगमा, जासमीन, अभिषेक, अंशिका सोनकर आदि ने प्रतियोगिता में सहभागिता की।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story