वाराणसी : गांधी जयंती पर बच्चों ने बापू को किया नमन, साफ-सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश
वाराणसी। सांसद आदर्श ग्राम नागेपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आशा सामाजिक विद्यालय के अध्यापकों और बच्चों ने मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान के तहत विद्यालय से नंदघर की मुख्य सड़क तक सफाई की गई और गांव को स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाए रखने का संकल्प लिया गया।
इसके पश्चात विद्यालय में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों और अध्यापकों ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर गांधीजी के प्रिय भजन "वैष्णव जन तो" और "रघुपति राघव राजाराम" का गायन कर उनके आदर्शों को याद किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्यामसुंदर ने कहा कि वर्तमान समय में गांधीजी के विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है। आज समाज में धार्मिक कट्टरता बढ़ रही है, और हिंसा, आतंकवाद तथा अन्याय की घटनाओं से मानवता त्रस्त है। गांधीजी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों को अपनाकर ही समाज में शांति और सद्भाव कायम किया जा सकता है। इस अवसर पर श्यामसुंदर मास्टर, पंचमुखी, सुनील, विद्या, सीमा, मंजिता, मनीष, ज्योति, अरविंद, अवनीश, सोनाली सहित विद्यालय के कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।