वाराणसी : मोबाइल छिनैती करने वाला बाल अपचारी चढ़ा पुलिस के हत्थे
वाराणसी। फूलपुर पुलिस ने मोबाइल छिनैती करने वाले बाल अपचारी को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के साथ ही पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही। बाल अपचारी करखियांव गेट के पास मोबाइल छिनैती की घटना में शामिल रहा।
पिछले दिनों करखियांव गेट के पास से मोबाइल छिनैती की घटना संज्ञान में आई थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही थी। इसी बीच सटीक सूचना के आधार पर घटना में संलिप्त रहे बाल अपचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि मोबाइल छीन कर उसे कम दाम में बेच कर अपना शौक पूरा करते थे। आठ मई को खासिलपुर में मोबाइल छीनकर भाग रहे थे। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हमारे दोस्तों को पकड लिया गया था, इसी बीच मोबाइल मेरे हाथ से गिर गया और मै अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अनिल कुमार, गणेश पटेल, हेड कांस्टेबल संजय कुमार यादव, कांस्टेबल रितेश कुमार शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।