वाराणसी : किन्नर पर जानलेवा हमला करने वाला बाल अपचारी गिरफ्तार, स्कूटी, मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त लोटा बरामद
वाराणसी। लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने किन्नर पर जानलेवा हमला कर घायल करने वाले बाल अपचारी को ऐढ़े स्थित कांशीराम आवास के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर किन्नर की स्कूटी, मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त पीतल का लोटा बरामद कर लिया गया। पुलिस आरोपित से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
25 अगस्त को गायत्री नगर के पांडेयपुर निवासी मनोज सोनकर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके भाई प्रमोद उर्फ सना किन्नर पर जानलेवा हमला किया गया। इससे वह खून से लथपथ और बेहोश है। इसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर एक्टिव हुई। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने बताया कि सना किन्नर के साथ कहीं भी आता-जाता था। 24 अगस्त को मुझे कहीं घूमने जाना था तो मैं सना किन्नर के कमरे पर गया। उससे स्कूटी और फोटो खींचने के लिए मोबाइल मांगा तो उसने मना कर दिया और अपने कमरे से भगा दिया।
बताया कि कुछ देर बाद मैं फिर उसके कमरे पर गया तो उसने रात होने की बात कहकर मुझे रोक लिया और जबरन मुझसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहने लगा। इससे मना करने पर जबर्दस्ती करने लगा। इस पर मैनें पास में रखे लोटा उठाया और ऊसके ऊपर कई बार प्रहार किया। जब वह घायल हो गया तो उसकी स्कूटी और मोबाइल लेकर वहां से निकल गया। लोटा वहीं कमरे में फेंक दिया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक ब्रह्मदत्त मिश्र, हेड कांस्टेबल सिद्धार्थ कुमार, सुरेंद्र कुमार मौर्य, कांस्टेबल मनीष कुमार तिवारी और सूरज कुमार तिवारी शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।