वाराणसी : पात्रों को मुफ्त मिलेगी दोना-पत्तल मेकिंग मशीन, ऐसे करें आवेदन 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने एवं उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए पात्रों को मोटराइज्ड दोना पत्तल मेकिंग मशीन का वितरण किया जाएगा। इसके लिए आनलाइन आवेदन करना होगा। 

जिला ग्राम उद्योग अधिकारी यूपी सिंह ने बताया कि पात्रों को वेबसाइट upkvib.gov.in पर आनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र प्राप्त होने के उपरान्त मुख्यालय द्वारा जनपद स्तर पर गठित कमेटी के माध्यम से चयन किया जाएगा। चयनित लाभार्थियों/व्यक्तियों को इस योजना के अन्तर्गत सेमी मोटरराइज्ड दोना मेकिंग मशीन का वितरण कराया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ कागजात फोटोग्राफ, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, शिक्षा प्रमाण पत्र, राशन कार्ड/परिवार आईडी, मोबाईल नम्बर देना होगा। अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष के मध्य हो (ऑन लाइन आवेदन की हार्ड कापी) समस्त प्रमाण पत्रों सहित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, टकटकपुर में तक जमा किया जा सकता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story