वाराणसी : टीबी को हराकर बने चेंपियन, अब लोगों को कर रहे जागरूक, विभाग दे रहा प्रशिक्षण
वाराणसी। प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग और इम्पैक्ट इंडिया प्रोजेक्ट के सहयोग से वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स संस्था द्वारा टीबी चैम्पियंस के माध्यम से समुदाय में जागरूकता फैलाई जा रही है। टीबी की बीमारी को हराकर पूरी तरह से स्वस्थ हुए टीबी चैंपियंस को स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि टीबी चैम्पियंस को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे क्षय रोगियों को सही समय पर इलाज कराने और दवाइयों का नियमित सेवन सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित कर सकें। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. पीयूष राय ने कहा कि टीबी चैम्पियन वे लोग हैं जिन्होंने टीबी को हराया है और अब इस रोग के उन्मूलन के लिए समुदाय में कार्य कर रहे हैं। ये चैम्पियन अपनी प्रेरणादायक कहानियों के माध्यम से न केवल रोगियों बल्कि उनके परिवारों का भी मनोबल बढ़ाते हैं।
जनपद में अब तक 82 टीबी चैम्पियंस को प्रशिक्षण दिया गया है। इनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडरा के 34, बड़ागांव के 24, और चिरईगांव के 24 चैम्पियंस शामिल हैं। ये चैम्पियन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर बैठकों, स्कूल कार्यक्रमों और रोगियों से संवाद के जरिए जागरूकता फैला रहे हैं।
टीबी चैम्पियंस का मुख्य कार्य उन रोगियों से संपर्क करना है जो इलाज बीच में छोड़ चुके हैं और उन्हें पुनः इलाज शुरू करने के लिए प्रेरित करना है। इसके साथ ही, स्वस्थ हो चुके मरीजों को प्रशिक्षित कर टीबी चैम्पियन के रूप में जोड़ा जा रहा है, जो अभियान को और सशक्त बना रहे हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।