वाराणसी :  सीडीओ ने पोषण मिशन की समीक्षा की, पीएलआई फीडिंग कम होने पर सीडीपीओ का वेतन रोका 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में अधिकारियों संग मीटिंग की। इस दौरान पोषण मिशन के प्रगति की समीक्षा हुई। पीएलई फीडिंग कम होने पर उन्होंने सीडीपीओ चिरईगांव का वेतन रोकने का निर्देश दिया। साथ ही अधिकारियों को ईमानदारी के साथ कार्य करने की चेतावनी दी। 

सीडीओ ने पोषण ट्रैकर एवं कन्वर्जन्स विभाग से सम्बन्धित कार्यो की प्रगति जानी। इस दौरान चिरईगांव ब्लाक की पीआईएल फीडिंग कम पाई गई। इस पर सीडीओ ने सीडीपीओ का वेतन रोकने की कार्रवाई की। जिला एनएरसी में समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी को अधिक बच्चे रेफर करने के निर्देश दिये। 

मीटिंग में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, एवं समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story