वाराणसी : महिलाओं की चेन व मंगलसूत्र काटकर फरार हुए उचक्के, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज 

vns

वाराणसी। कैंट थाना के अर्दली बाजार स्थित महावीर मंदिर में पूजा के दौरान उचक्कों ने दो महिलाओं की सोने की चेन व मंगलसूत्र उड़ा दिया। महिलाओं ने कैंट थाने में तहरीर देकर पुलिस को घटना से अवगत कराया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से उचक्कों को चिह्नित करने में जुटी रही। 

पुलिस लाइन के पहाड़पुर निवासी वीरेंद्र सिंह अपनी पत्नी प्रमिला के साथ दर्शन करने के लिए अर्दली बाजार स्थित महावीर मंदिर में गए थे। उस दौरान मंदिर में भीड़ अधिक थी। प्रमिला से जब मंदिर से बाहर आईं और देखा तो गले से मंगलसूत्र गायब था। वहीं पूजा के लिए मंदिर पहुंची ठाकुरपुरवा निवासी विमलेश के गले का कीमती चेन भी उचक्कों ने उड़ा दिया। 

मंदिर में आई दो महिलाओं के आभूषण गायब होने की सूचना के बाद दूसरी महिलाएं भी सशंकित हो गईं। अपने आभूषण को सुरक्षित करने में जुट गईं। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उचक्कों का पता लगाया जा रहा है। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story