वाराणसी :  घाटों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, हटाई जाएंगी पान, गुटखा की अवैध दुकानें, नगर आयुक्त ने दिया निर्देश

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर आयुक्त / मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी अक्षत वर्मा ने गुरुवार को नमो घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान स्मार्ट सिटी के तहत निर्माणाधीन नमो घाट परियोजना की प्रगति देखी। उन्होंने घाटों पर सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगवाने और अवैध रूप से लगने वाली पान, गुटखा और अन्य तरह की दुकानों को हटवाने का निर्देश दिया। 

नाविकों द्वारा भैसासुर घाट का उपयोग नाव बनाने/मरम्मत के लिए किया जा रहा है। गंगा के बढ़ते जल स्तर के दौरान नावें रेलिंग से टकरा जाती हैं और घाट की रेलिंग/ग्रेनाइट क्षतिग्रस्त हो रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय विक्रेताओं ने घाट पर जबरदस्ती दुकानें लगा ली जाती है। पान, गुटखा, सिगरेट आदि जैसी चीज़ें बेची जाती है। जब उन्हें हटाने के लिए कहा गया, तो उन्होंने आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोगों को इकट्ठा करके हंगामा खड़ा कर दिया।

vns

नगर आयुक्त ने जोनल अधिकारी आदमपुर जोन एवं और पुलिस के साथ समन्वय कर अतिक्रमण और नावों को घाट सीमा से हटवाने का निर्देश दिया। कहा कि घाट पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के आशय से कार्यदायी संस्था को सीसीटीवी कैमरा लगवाएं। घाट परिसर में हॉर्टिकल्चर के कार्य के नई संस्था की ओर से कार्मिकों की संख्या बढ़ाकर जल्द काम पूरा कराया जाए। उन्होंने नमो घाट पर निर्माणाधीन डीलक्स टॉयलेट को दिव्यांगजनों के अनुकूल बनाने के निर्देश दिए। 

घाट पर लगे जेट्टी पर चेंजिंग रूम की रेलिंग निरीक्षण के दौरान टूटी हुई पाई गई तथा वाराणसी स्मार्ट सिटी को यह निर्देशित किया गया कि कार्यदायी संस्था से समन्वय करते हुए इसकी मरम्मत का कार्य किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नमो घाट परिसर में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बूथ स्थापित किए जाने हेतु पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story