वाराणसी : कौड़ी माता मंदिर में दान पेटी तोड़कर नकदी चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना, श्रद्धालुओं में आक्रोश
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के दुर्गाकुंड स्थित प्राचीन कौड़ी माता मंदिर में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने मंदिर परिसर में स्थापित हनुमान मंदिर की दान पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
मंदिर के महंत मनीष तिवारी ने बताया कि रोज की तरह जब सुबह मंदिर खोला गया तो हनुमान जी की दान पेटी का ताला टूटा हुआ मिला और उसमें रखी रकम गायब थी। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार दान पेटी में हजारों रुपये की नकदी थी, जो श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई थी। बताया कि लगभग 40-50 हजार रुपये रहे होंगे।
घटना की सूचना के बाद पुलिस छानबीन में जुटी रही। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही चोर का पता लगाने में जुटी है।

