वाराणसी: दो अलग-अलग जगहों पर मारपीट, मुकदमा दर्ज
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पहली घटना किरहिया मोहल्ले की है, जहां नीलू देवी की शिकायत पर उनके पति विक्रम प्रजापति, सास शकुंतला देवी और अन्य सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। नीलू का आरोप है कि उसका पति और ससुरालवाले उसे और उसके बच्चों को लगातार प्रताड़ित करते हैं और मारपीट करते हैं।
दूसरी घटना बड़ी पटिया इलाके की है, जहां प्रिया पाल के घर के सामने कुछ लोग जबरन दीवार जोड़ने लगे। जब प्रिया और उनके परिजनों ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। पुलिस ने मामले की शिकायत पर दिवाकर, गोलू, लतीफ अंसारी, रिंकी देवी, बबीता, निर्मला और चंदा देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।