वाराणसी : डीजल पाइप फटने से लगी आग, कार्टून लदी मैजिक जलकर खाक
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के नुवांव इलाके में शुक्रवार देर शाम एक चलती मैजिक गाड़ी में आग लग गई, जिससे पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई। घटना नुवाव सब्जी मंडी के पास सर्विस रोड पर हुई, जब एक मैजिक वाहन चालक कार्टून और गत्ता लादकर नरायनपुर से अखरी की ओर जा रहा था।
रास्ते में अचानक गाड़ी की डीजल सप्लाई पाइप फट गई, जिससे डीजल सड़क पर गिरता रहा, लेकिन चालक को इसकी भनक नहीं लगी। कुछ दूरी तय करने के बाद अचानक गाड़ी से धुआं और लपटें उठने लगीं। यह देख चालक ने गाड़ी से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई।
स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत फायर सर्विस को फोन किया, लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया। आग की लपटों में गाड़ी करीब एक घंटे तक जलती रही। इस दौरान टायर फटने की आवाजें दूर तक सुनाई दीं, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने वाहन मालिक की तलाश शुरू कर दी है।

