वाराणसी : नगर निगम में शुरू होगा कार्ड सिस्टम, करेंगे खरीदारी
वाराणसी। महापौर अशोक तिवारी ने नगर निगम परिसर में खड़े कंडम वाहनों का अवलोकन किया। इस दौरान वाहनों को सूचीबद्ध कर नीलामी कराने का निर्देश दिया। वहीं सही कंडीशन वाले वाहनों की मरम्मत कराकर उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कार्ड सिस्टम शुरू करने को कहा। इसके जरिये वाहनों के लिए डीजल की खरीदारी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सभी वाहनों का विवरण तैयार कर सूचीबद्ध कर लें। इसकी नीलामी हेतु आवश्यक कार्रवाई शुरू कराएं। जिन वाहनों को मरम्मत कराकर उपयेग में लाया जा सकता हैं, उनका आगणन तैयार कर सभी बनने योग्य वाहनों को सम्बन्धित फर्म के अधिकृत डीलर के माध्यम से मरम्मत कराएं। जिन वाहनों को जिन ड्राइबरों की ओर से चलाया जा रहा है, उन्ही के द्वारा ही उस वाहन की धुलाई की जाएगी।
निर्देशित किया कि कैन्ट रोडवेज के पास नगर निगम की खाली करायी गयी भूमि पर वरूणापार जोन एवं कोतवाली जोन के वाहन को खड़ा करया जाए। अधिशासी अभियन्ता सभी जोन हेतु चिन्हित वाहनों को जोन में चिन्हित भूमि पर खड़ा कराएं। तत्काल कार्ड सिस्टम बना लिया जाय, जिससे डीजल की खरीददारी कार्ड सिस्टम से की जा सके। इस दौरान अधिशासी अभियन्ता अजय कुमार सक्सेना, पूर्व पार्षद विनीत सिंह, दिनेश यादव आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।