वाराणसी : डिवाइडर पर चढ़ गई कार, बाल-बाल बचे सवार
वाराणसी। हुकूलगंज स्थित चंद्रा रेजीडेंसी के सामने डिवाइडर पर कार चढ़ गई। कार में चार लोग सवार थे। संयोग अच्छा था कि किसी को चोट नहीं लगीं और न ही कोई हताहत हुआ। सूचना के बाद चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।
चंद्रा रेजीडेंसी के पास डिवाइडर टूटा हुआ है। इसकी वजह से आएदिन कोई न कोई गाड़ी उपर चढ़ जाती है। कई बार शिकायत के बावजूद लोक निर्माण विभाग ने इसकी मरम्मत नहीं कराई। शुक्रवार की शाम भी कार डिवाइडर टूटे होने की वजह स ऊपर चढ़ गई।
घटना के बाद मौके पर तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस जरूरी कार्रवाई में जुटी रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।