वाराणसी :  ट्रांसफार्मरों की बढ़ेगी क्षमता, ट्रिपिंग व लो-वोल्टेज से मिलेगी निजात 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव ब्लाक के विभिन्न गांवों में लगे 60 ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जाएगी। इससे लोगों को ट्रिपिंग और लो-वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही जाल्हूपुर स्थित विद्युत उपकेंद्र का पैनल भी बदला जाएगा। 

चिरईगांव ब्लाक के गावों में लो-वोल्टेज की समस्या बनी रहती थी। इसको लेकर हमेशा ग्रामीण शिकायत करते थे। इस पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने अपनी निधि से इसकी स्वीकृति दी है। 

कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि संजय सिंह ने बताया कि उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ने के कारण लो-वोल्टेज की समस्या थी। उपभोक्ताओं ने कैबिनेट मंत्री से समस्या बताई थी। इस बाबत चिरईगांव विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता भारत भूषण राय ने बताया कि जल्द ही ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने का काम शुरू किया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story