वाराणसी : सारनाथ शक्तिपीठ उपकेंद्र की क्षमता हुई दोगुनी, लो-वोल्टेज से मिलेगी निजात
वाराणसी। सारनाथ स्थित शक्तिपीठ बिजली उपकेंद्र की क्षमता दोगुनी हो गई है। फीडरों की संख्या बढ़कर अब सात हो गई। वहीं उपकेंद्र की क्षमता बढ़कर 20 एमवीए हो गई है।
उपकेंद्र की क्षमता बढोत्तरी के बाद पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। नगरीय विद्युत वितरण निगम मंडल के अधीक्षण अभियंता एके वर्मा ने बताया कि फीडरों की संख्या भी बढ़ाई गई है। इससे करीब 20 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज की समस्या से निजात मिल जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।