वाराणसी : कैंट पुलिस की अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, सड़क पर खड़ी गाड़ियों व ठेलों पर सख्ती
Dec 20, 2025, 22:09 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान और सुचारू यातायात व्यवस्था के तहत थाना कैंट पुलिस ने कार्रवाई की। दैनिक जागरण के सामने सड़क पर वाहन खड़े कर अतिक्रमण करने वालों और कचहरी चौराहे पर सब्जी का ठेला लगाकर बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए।
कार्रवाई के दौरान संबंधित लोगों को भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई। पुलिस ने चेतावनी दी कि पुनरावृत्ति होने पर अभियोग पंजीकृत किया जाएगा। साथ ही अतिक्रमण करने वालों का 34 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।



