वाराणसी कैंट थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 88 किलो चाइनीज मंझा के साथ एक गिरफ्तार
वाराणसी। पतंगबाजी के दौरान जानलेवा साबित हो रहे चाइनीज मंझा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना कैंट पुलिस ने 88 किलो चाइनीज मंझा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत की गई है।
सरसौली बाजार स्थित पतंग की दुकान पर छापा
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त को सरसौली बाजार, कैंट क्षेत्र में स्थित एक पतंग की दुकान से पकड़ा गया। दुकान की तलाशी लेने पर वहां से भारी मात्रा में लगभग 88 किलो प्रतिबंधित चाइनीज मंझा बरामद हुआ। इसके साथ ही मंझा बनाने और लपेटने की मशीन भी मौके से जब्त की गई है।
चाइनीज मंझा बेचने की थी तैयारी
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी प्रतिबंधित चाइनीज मंझा की बिक्री की तैयारी में था। मकर संक्रांति और पतंगबाजी के मौसम को देखते हुए बड़ी मात्रा में मंझा स्टॉक किया गया था, ताकि इसे बाजार में खपाया जा सके। समय रहते पुलिस की कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।
ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत लगातार कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत अवैध गतिविधियों और जानलेवा सामानों की बिक्री पर सख्त नजर रखी जा रही है। चाइनीज मंझा न केवल प्रतिबंधित है, बल्कि इससे आम नागरिकों, वाहन चालकों और पक्षियों को गंभीर खतरा होता है।
इस पुलिस टीम ने निभाई अहम भूमिका
इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी कैंट शिवाकांत मिश्र, चौकी प्रभारी अर्दली बाजार उमाशंकर, उप निरीक्षक बलवंत कुमार,
कांस्टेबल आशीष मिश्रा और कांस्टेबल अतुल कुमार पाण्डेय शामिल रहे।
आगे भी जारी रहेगी सख्ती
पुलिस का कहना है कि चाइनीज मंझा के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। अवैध रूप से इसका भंडारण, बिक्री या निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

