वाराणसी : प्रचार वाहन घूम-घूम कर लोगों को दे रहे पीएम के रोड-शो का निमंत्रण, तैयारी में जुटा संगठन
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 13 मई को वाराणसी में प्रस्तावित रोड-शो को ऐतिहासिक बनाने में बीजेपी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। रोड-शो में शामिल होने के लिए घर-घर आमंत्रण भेजा जा रहा है। चार वाहन सड़कों, प्रमुख चौराहों व बाजारों में घूम कर लोगों को मोदी के रोड-शो की जानकारी दे रहे हैं। साथ ही उन्हें इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित भी कर रहे हैं।
लोकसभा समन्वयक एवं एमएलसी अश्वनी त्यागी ने तुलसी उद्यान महमूरगंज स्थित वाराणसी लोकसभा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय से 11 प्रचार वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की होर्डिंग्स,पार्टी के झंडे एवं बैनर से सुसज्जित ये प्रचार वाहन वाराणसी लोकसभा की पांचों विधानसभा में प्रमुख बाजारों एवं चौराहे पर काशी की जनता को रोड-शो के लिए निमंत्रण दे रहे हैं।
इस अवसर पर लोकसभा संयोजक सुरेंद्र नारायण सिंह, प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडेय, भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, प्रदीप अग्रहरी, हरि केशरी,राहुल सिंह,राजेश त्रिवेदी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी,सुरेश सिंह,सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, मधुप सिंह आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।