वराणसी : बूथों पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री, दर्जनों लोगों को दिलाई बीजेपी की सदस्यता 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रदेश सरकार के श्रम रोजगार एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने रविवार को चिरईगांव विकास खण्ड में बूथों पर पहुंचकर लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरान लोगों को पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों से अवगत कराया। साथ ही संगठन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

 

कैबिनेट मंत्री ने ग्राम पंचायत चिरईगांव, उमरहां,सरैयां नम्बर दो, मुस्तफाबाद व कमौली सहित आधा दर्जन गांवों में बूथ स्तर तक अभियान चलाते हुए समारोह आयोजित कर दर्जनों लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। देश में भाजपा के 19 करोड़ से भी ज्यादा सदस्य हैं। ऐसे में सदस्य बन कर पार्टी से जुड़ने वाले लोगों को गर्व होना चाहिए कि वह इतनी बड़ी पार्टी के कार्यकर्ता हैं। 

उन्होंने शासन की ओर से संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के बाबत जनता से फीडबैक भी लिया। कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि संजय सिंह, ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष लालबहादुर पटेल, गौरव सिंह, एड प्रवीण सिंह,गणेश सिंह,कमलेश मौर्या, धर्मेन्द्र पटेल, प्रकाश राजभर, तुफानी राजभर, सुदर्शन मास्टर आदि उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story