वाराणसी :  उत्कृष्ट कार्य करने वाली समूह की महिलाओं का सम्मान, कैबिनेट मंत्री ने दिया प्रशस्ति पत्र 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव ब्लॉक सभागार में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें श्रम व सेवायोजन कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जब महिलाएं स्वयं आर्थिक रूप से स्वालंबी होंगी, तभी समाज और राष्ट्र सशक्त होगा। कार्यक्रम में 20 चन्द्रावती को विद्युत सखी, ममता को टीएचआर, पूनम को बैंक सखी,पूनम देवी को आजीविका मिशन, सीमा कोआजीविका मिशन,संगीता को समूह सखी सहित समूह से जुड़ी विभिन्न क्षेत्रो में कार्य कर रही महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर संजय सिंह, एडीओ आइएसबी दुर्गेश सिंह,एडीओ एजीराजशेखर, एडीओ एसटी हवलदार यादव,एडीओ कापरेटिव, एडीओ पंचायत कमलेश कुमार सिंह, विवेकरंजन आदि उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story