वाराणसी : धनतेरस कल, बाजार में उमड़ेंगे खरीदार, एडिशनल सीपी ने भ्रमण कर देखी सुरक्षा व्यवस्था
वाराणसी। धनतेरस शक्रवार को होगा। धनतेरस पर खरीदारी का विशेष महत्व है। ऐसे में बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ेगी। लोग बर्तन, सोना-चांदी आदि की खरीद करेंगे। भीड़ के मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट हो गई है। अपर पुलिस आयुक्त एस चन्नप्पा ने गुरुवार की शाम चौक इलाके में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था देखी। वहीं मातहतों को जरूरी निर्देश दिए।
अपर पुलिस आयुक्त ने डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम, एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय तथा थाना प्रभारी चौक प्रवीण कुमार के साथ सराफा बाजार, सुड़िया, रेशम कटरा आदि इलाको में भ्रमण किया। इस दौरान दुकानदारों से बात की। वहीं सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया।
इलाके में वैसे तो लगभग सभी प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी लगे हुए हैं, लेकिन जिन प्रतिष्ठानों में कैमरे नहीं लगे हैं। वहां कैमरे लगवाने के लिए दुकानदारों को निर्देशित किया। कहा कि सीसीटीवी लगवा लें, ताकि किसी भी प्रकार की घटना होने पर साक्ष्यों को ढूंढने में सहूलियत हो। सुरक्षा के लिए यह बेहद जरूरी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।