वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर भीषण हादसा, खड़े ट्रक से टकराई पर्यटकों से भरी बस, बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर वापस जा रहे थे श्रद्धालु 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर औराई फ्लाईओवर के समीप सोमवार को भीषण हादसा हुआ। 50 यात्रियों के भरी बस खड़े ट्रक से टकरा गई। इसमें बस चालक समेत 13 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। यात्री बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर काशी से वापस जा रहे थे। सूचना के बाद पहुंची पुलिस राहत व बचाव कार्य में जुट गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। 

50 पर्यटकों को लेकर बस महाराष्ट्र के कोल्हापुर से चार धाम की यात्रा पर निकली थी। पर्यटक वाराणसी दर्शन कर प्रयागराज की तरफ जा रहे थे। औराई फ्लाईओवर के पास बस वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इससे बस चालक समेत 13 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। 

घायलों को अस्पताल भेजवाया। घटना में चालक सागर (40)  समेत वैशाली सिंह (50), हंस (23), नितिन (46), कुंता देवी (70), आकाश भाई (73), मंगल राम (65), सुदामा पाटिल (67), गोपाल लोखंडे (58), शिवाजी (61), संतोष (22), अमित (28), रंजीत (23) सभी निवासी कोल्हापुर महाराष्ट्र को गंभीर चोटें आई। लोगों ने बताया कि ट्रक का टायर खराब हो गया था। इसलिए हाईवे पर फ्लाईओवर के पास खड़ा था। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story