वाराणसी : रोजगार मेला में मिलेंगी बंपर नौकरियां, जानिये क्या है प्रशासन का प्लान

vns

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने व युवाओं को नौकरी व रोजगार से जोड़ने की दिशा में प्रशासन प्रयासरत है। इस बार रोजगार मेला में 20 हजार प्लेसमेंट कराने का लक्ष्य रखा गया है। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने सोमवार को मीटिंग के दौरान विभागीय अधिकारियों को अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराकर युवाओं को नौकरी दिलाने के निर्देश दिए। 

vns

इस दौरान डिस्ट्रिक्ट इम्प्लायमेंट आफिसर ने बताया कि अब तक 108 कम्पनियों में 14359 वेकेन्सी प्राप्त हुई हैं। डीएम वैकेन्सी को स्किल से मैच कराने का निर्देश दिया। कहा कि जनपद के निवासी बच्चों को ही स्किल के अनुसार प्लेसमेंट दिया जाएगा। रिक्रूटमेंट की सभी औपचारिकताएं जैसे ड्राइविंग के लिए टेस्ट, किसी रिक्रूटमेंट में कम्पनी अगर अपने नियम के अनुसार दौड़ कराना चाहे या अन्य कोई शारीरिक अर्हता आदि 9 दिसम्बर 2023 से पहले ही कराकर चिह्नित कर लें। काशी विद्यापीठ तथा बीएचयू से आए प्रतिनिधियों से कहा कि प्लेसमेंट के लिए अलग-अलग कैटेगरी में मांग प्राप्त कर रोज़गार अधिकारी को उपलब्ध करा दें, ताकि मांग के अनुसार स्किल मैपिंग पहले से करा ली जाए। 

डीएम ने सीएमओ को निर्देशित किया कि सुपर स्पेशियेलिटी हास्पिटल्स में नर्सिंग स्टाफ, वार्ड ब्वाय, पैरा मेडिकल स्टाफ आदि की रिक्वायरमेंट प्राप्त कर रोज़गार अधिकारी को उपलब्ध करा दें। उद्योग विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि एक नोडल अधिकारी नियुक्त कराने हेतु जिलाधिकारी की ओर से विभाग को पत्र भिजवाएं। इसके अलावा विभिन्न कम्पनियों से सम्पर्क कर ज़्यादा से ज़्यादा रिक्रूटमेंट हेतु रजिस्ट्रेशन कराएं। उन्होंने लेबर डिपार्टमेंट के अधिकारी को भी रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ब्रांडिंग के लिए स्कूल कालेजों में फ्लेक्स लगवाए जाएंगे। स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर जो कि स्किल डेवलपमेंट मिनिस्ट्री के अन्तर्गत है, से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिक्रूटमेंट के लिए ठोस प्रयास करें।
     

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story