वाराणसी : बकरा खरीदने निकले भाइयों से मारपीट कर छीन ली बाइक और पैसे, जांच में जुटी पुलिस 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के लालपुर चट्टी के समीप कुर्बानी के लिए बकरा खरीदने निकले दो भाइयों के साथ मारपीट कर मनबढ़ों ने 8000 रुपये नकद और बाइक छीन ली। पीड़ित ने एक नामजद और आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई न होने से परेशान पीड़ित ने मंगलवार को पुलिस आयुक्त से मिलकर न्याय की गुहार लगाई।

गौर गांव निवासी वसीम शाह अपने छोटे भाई के साथ रविवार को बकरीद के लिए बकरा खरीदने निकले थे। जैसे ही वे लालपुर चट्टी के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे करीब आधा दर्जन लोगों ने उन्हें घेर लिया और लात-घूंसे से मारपीट कर जेब में रखा 8000 नकद छीन लिया। इसके बाद उनकी बाइक भी छीनकर फरार हो गए।

पीड़ित वसीम शाह ने तुरंत मिर्जामुराद थाने पहुंचकर घटना से अवगत कराया और तहरीर दी। हालांकि, पुलिस की ओर से कोई तत्काल कार्रवाई नहीं की गई। थाने से राहत न मिलने पर मंगलवार को पीड़ित ने पुलिस आयुक्त से मिलकर पूरी घटना से अवगत कराया और न्याय की मांग की। इस संबंध में मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित की बाइक गौर गांव स्थित जलनिगम परिसर के पास से बरामद कर ली गई है। मामले की जांच जारी है और जल्द कार्रवाई की जाएगी।

Share this story