वाराणसी : जहरीले जन्तु के काटने से बालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
वाराणसी। चौबेपुर थाना के बर्थराकला गांव में शुक्रवार की रात जहरीले जंतु के काटने से बालक की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
बर्थरा कला निवासी उत्कर्ष पुत्र शिवशंकर सिंह (7 वर्ष) को किसी जहरीले जन्तु ने काट लिया। सुबह 7 बजे परिजन इलाज हेतु अस्पताल ले जा रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में बालक की मौत हो गयी। परिजन शव को वापस घर ले आए।
ग्राम प्रधान बर्थरा कला अमित सिंह ने बताया कि शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।