वाराणसी : तीन साहित्यकारों की पुस्तकों का विमोचन, साहित्यकारों व पत्रकारों का हुआ सम्मान 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बरेका संस्थान के बहुद्देशीय हाल में रविवार को पुस्तक विमोचन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। काशी काव्य संगम के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में साहित्यकार आलोक सिंह “बेताब” की पुस्तक “यादों की जलती रेत पर”, बीना राय की “खुशनसीब हो गए” तथा मधु प्रसाद की “प्रदक्षिणा करता है मौसम” रही का विमोचन किया गया। वहीं वरिष्ठ साहित्यकार हीरालाल मिश्र”मधुकर” तथा डॉ मुक्ता का नागरिक अभिनंदन संस्थान,बरेका,काशी काव्य संगम, गरिमा व चंद्रा साहित्यिक संस्था की ओर से किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजकुमार गुप्ता,उपाध्यक्ष,संस्थान एवं वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी ने कहा कि वर्तमान युग में जब सभी लोग सोशल मीडिया व इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं और पुस्तकों से दूर हो रहे हैं। उस समय इस प्रकार लोगों को पुस्तकों को प्रति जागरूक करना बहुत ही साधुवाद का काम है। मैं संस्थान बरेका तथा अपनी ओर से तीनों रचनाकारों को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं। आशा करता हूं इसी प्रकार रचनाधर्मिता लोग करते रहेंगे। साथ ही जो वरिष्ठ साहित्यकारों का नागरिक अभिनंदन किया गया, वह हमारे साहित्यपुरोधा हैं बहुत ही अविस्मरणीय हैं। 

नले

इस अवसर पर साहित्यकारों की तीनों पुस्तकों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी साहित्यकारों को अंग वस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। वही पत्रकारों को भी विभिन्न उपाधियों से सम्मानित किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार,  प्रोफेसर डॉक्टर लक्ष्मण यादव,  प्रोफेसर राजकुमार सिंह,  प्रोफेसर अमिताभ पांडे,  पल्लवी पाठक, प्रमोद कुश तन्हा , शिवानंद सहयोगी, पुस्तकालयअध्यक्ष, राजकीय पुस्तकालय कंचन सिंह परिहार, डॉ संजय सिंह, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी, बरेका, संतोष कुमार सिंह ,वेद प्रकाश पांडे, नसिर बनारसी,डाक्टर महेंद्र नाथ तिवारी अलंकार, सुभाष चन्द्र,इत्यादि साहित्यकार उपस्थित रहे।  

इनका हुआ सम्मान 
प्रभात वर्मा, सोहन लाल, अरुण कुमार सिंह, अरुण कुमार व काली शंकर उपाध्याय को प्रो.डाक्टर अर्जुन तिवारी पत्रकारिता सम्मान, विश्व भूषण मिश्रा को साहित्य प्रहरी सम्मान, प्रमोद कुमार कुश “तन्हा काशी काव्य कान्ति सम्मान, डाक्टर इशरत जहाँ काशी काव्य कान्ति सम्मान, मणिबेन द्विवेदी शब्द साधक सम्मान, पूनम आनंद शब्द साधक सम्मान, विकास मिश्रा, अर्चना त्रिपाठी, आर्या राय और वैष्णवी श्रीवास्तव “लिसा” को काशी युवा प्रतिभा सम्मान, टीकाराम शर्मा “आचार्य”, जयप्रकाश मिश्र “धानापुरी” को विशिष्ट कार्यकर्ता सम्मान दिया गया। 
 
इनकी रही उपस्थिति 
मधुलिका राय, माधुरी मिश्रा, झरना मुखर्जी ,सुषमा जौनपुरी, इशरत जहां, रेशमा खातून,संध्या श्रीवास्तव, साधना शाही,प्रियंका,संगीता श्रीवास्तव,मंजरी पाण्डेय, अर्चना त्रिपाठी, अरविंद तिवारी, रमेश चंद्र जैसल, रविंद्र प्रसाद यादव, अखिलेश कुमार, आनंद राय, ओम प्रकाश चंचल, एसडी सिंह, मिथिलेश, आनंद राय,राहुल यादव, राजकुमार, मनोज कुमार सिंह, महेंद्र कुमार, नरेंद्र प्रताप सिंह, लियाकत अली जलज,  संतोष प्रीत, संगीत तिवारी, नवल गुप्ता, परम हंस तिवारी, जुनैद कबीर, अमित आनन्द, राजेश, शिव प्रकाश समेत अहमदाबाद, लखनऊ,  मुंबई,  बंगलुरू, पटना  इत्यादि जगहों से साहित्यकार उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत अखलाक भारतीय तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर नसीमा निशा ने किया। संचालन विकास पांडेय विदिप्त ने किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story