वाराणसी : हनुमानघाट के पास मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस  

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के हनुमानघाट के पास मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद उप निरीक्षक फैंटम दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। मृतक की उम्र करीब 40 से 45 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। नीले रंग की टी-शर्ट पहने हुए था।

पुलिस की पूछताछ में यह जानकारी सामने आई कि उक्त व्यक्ति पिछले कुछ समय से घाट के आस-पास रहकर भिक्षा मांगने का काम करता था और वहीँ आसपास ही निवास करता था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाया और शव को सुरक्षित रखने हेतु शिवपुर स्थित मर्चरी हाउस भेज दिया। 

पुलिस मृतक की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। क्षेत्रीय नागरिकों से अपील की गई है कि यदि किसी को इस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी हो, तो वह नजदीकी थाना या पुलिस हेल्पलाइन से संपर्क करे।

Share this story