वाराणसी : युवक का पेड़ की डाल से लटकता मिला शव, मचा कोहराम
वाराणसी। लोहता थाना के बेदौली गांव में बबूल के पेड़ की डाल से युवक का शव लटकता मिला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में ले लिया। वहीं शिनाख्त कराने में जुटी रही।
गांव के समीप रेलवे लाइन के किनारे बबूल की झाड़ियां हैं। वहां पेड़ की डाल से रस्सी के सहारे लटक रहे युवक के शव पर लोगों की नजर पड़ी। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर शिनाख्त में जुट गई।
पुलिस के अनुसार युवक की उम्र लगभग 35 वर्ष प्रतीत हुई। मृतक के शरीर पर काले रंग का कुर्ता और काले रंग की लुंगी मिली। पुलिस का कहना रहा कि मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।