वाराणसी : डिग्री कालेज में पंखे से लटकता मिला कर्मचारी का शव, फोरेंसिक टीम ने की छानबीन
वाराणसी। राजातालाब स्थित महाराज बलवंत सिंह महाविद्यालय परिसर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का शव पंखे से लटकता मिला। इससे हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर कब्जे में ले लिया। फोरेंसिक टीम ने घटना की छानबीन की।
रोहनियां थाना के गंगापुर नगर पंचायत वार्ड नंबर सात निवासी मोहम्मद इसराइल (42) महाराजा बलवंत सिंह महाविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। उसकी ड्यूटी शाम की थी। वह मंगलवार की शाम से रात तक महाविद्यालय में ही रहा। सुबह साफ-सफाई के लिए अन्य कर्मचारी पहुंचे तो एक कक्ष में पंखे की कुंडी से गमछे से इसराइल का शव लटकता हुआ था।
घटना की सूचना कर्मचारियों ने डिग्री कालेज के प्राचार्य को दिया। प्राचार्य की सूचना पर पहुंची राजातालाब पुलिस और एसीपी राजातालाब ने छानबीन की। कालेज में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। फुटेज में किसी बाहरी को अंदर और बाहर जाते हुए नहीं देखा गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।