वाराणसी : मोकलपुर में गंगा किनारे मिले शव की हुई शिनाख्त, छानबीन कर रही पुलिस
वाराणसी। चिरईगांव क्षेत्र के मोकलपुर (कुढ़वां) गंगा किनारे गुरुवार को सुबह मिले शव की शिनाख्त भलेखा गांव निवासी उमेश सिंह पुत्र विजय प्रताप सिंह (38 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की छानबीन में जुटी रही।
चौकी प्रभारी चांदपुर मनीष कुमार चौधरी ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे। मृतक के बड़े भाई ने शिनाख्त की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।
गांव के बच्चे और वयस्क गंगा किनारे पहुंचे तो किनारे एक शव दिखाई दिया। इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।