वाराणसी : रविदास घाट पर गंगा में शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के रविदास घाट पर उस समय सनसनी फैल गई जब लोगों ने गंगा नदी में एक शव उतराया हुआ देखा। रविवार की सुबह घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकलवाया।

शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। पहचान के प्रयास में पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। शव पर फूलबाजू वाली चेकदार शर्ट और नीले रंग की जीन्स थी, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक की उम्र युवावस्था में हो सकती है।

लंका थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को आवश्यक सुरक्षा प्रक्रिया के तहत सुरक्षित किट में रखवाया गया और अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु मोर्चरी भेज दिया गया है।

Share this story