वाराणसी : गंगा में शव मिलने से सनसनी, शिनाख्त में जुटी पुलिस
वाराणसी। लंका थाना के सामनेघाट मदरवां के समीप गंगा में एक व्यक्ति का शव उतराया मिला। इससे सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस छानबीन में जुटी रही।
गुरुवार की सुबह लोगों ने गंगा में शव उतराया देखा तो डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों से मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। स्थानीय लोगों की मानें तो शव 2-3 दिन पहले का लग रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।