वाराणसी : एक माह में एक दर्जन बार रोका गंगा में नाव संचालन, नाविकों में नाराजगी 

Ganga
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा कारणों को लेकर पिछले एक माह में गंगा में नाव संचालन 12 बार रोक दिया गया। इससे नाविकों में गहरी नाराजगी है। प्रशासन खासतौर से शाम के वक्त नौका संचालन पर रोक लगाता है, जबकि गर्मी में शाम व रात में ही नौका संचालन हो रहा है। रोक की वजह से नाविकों को चपत लग रही है। इससे उनमें नाराजगी व्याप्त है। 

नाविकों की मानें तो इस समय भीषण गर्मी और धूप हो रही है। इसकी वजह से पर्यटन सिर्फ शाम के वक्त ही आते हैं। प्रशासन की ओर से रात नौ बजे तक नौका संचालन रोक दिया जाता है। ऐसे में पर्यटकों को मायूस होकर वापस जाना पड़ता है। इसका असर उनकी रोजी-रोटी पर पड़ रहा है। नाविकों ने गंगा संचालन का समय बढ़ाने की मांग की है। 

वहीं जल पुलिस के अधिकारियों की मानें तो सुरक्षा कारणों की वजह से पाबंदी लगाई जाती है। खासतौर से तेज लहरें उठने और आंधी की स्थिति में गंगा में नौका संचालन रोक दिया जाता है। पर्यटकों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story