वाराणसी :  ठंड में 500 जरूरतमंदों में बांटा कंबल, मतदाता जागरूकता का दिया संदेश

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। ठंड से राहत पहुंचाने और लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से भाजपा पार्षद सुरेश पटेल उर्फ गुड्डू की ओर से सुसुवाही पंचायत भवन के पीछे स्थित एक वाटिका में रविवार को विशेष जनसेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान लगभग 500 पात्र एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। इस आयोजन ने सामाजिक सेवा के साथ-साथ मतदाता जागरूकता को भी प्रभावी रूप से आगे बढ़ाया।

123

पार्षद ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से ही संभव है। उन्होंने लोगों से अपील की कि हर पात्र नागरिक को मतदाता बनना चाहिए और मतदान के अधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि आज भी कई ऐसे लोग हैं जिनके नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं। ऐसे लोगों के लिए मौके पर ही मतदाता पंजीकरण के फॉर्म उपलब्ध कराए गए और उन्हें भरने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही उपस्थित लोगों से यह भी आग्रह किया गया कि वे अपने परिवार के सभी योग्य सदस्यों के नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाएं।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई, जिससे वातावरण में देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी का भाव देखने को मिला। कंबल वितरण के बाद सभी लाभार्थियों को पार्षद की ओर से चूड़ा-मटर और चाय भी वितरित की गई, जिससे ठंड में राहत के साथ आत्मीयता और अपनापन भी झलका। कार्यक्रम का संचालन विनोद श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान राजकुमारी देवी, कन्हैया सिंह, ऋषि सिंह, महेंद्र पटेल, सतीश, अजीत सिंह, शशी पटेल, बांकेलाल, पंकज शर्मा, शिव कुमार, संतोष पाल, सुनील गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Share this story