वाराणसी : भाजपा शहर दक्षिणी का सक्रिय सदस्य सम्मेलन सम्पन्न, संगठन की उपलब्धियों पर हुई चर्चा
वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार शाम बेनियाबाग मैरेज लॉन में शहर दक्षिणी विधानसभा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन में देश के बदलते परिदृश्य, विकास योजनाओं और पार्टी की उपलब्धियों पर विचार साझा किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य अश्वनी त्यागी ने कहा कि 2014 से पूर्व देश भ्रष्टाचार और अराजकता के दौर से गुजर रहा था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विश्वास और स्थायित्व का माहौल बना। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में भारत ने न केवल विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ, बल्कि अपनी सांस्कृतिक विरासत को भी सम्मान दिया।

गुजरात के पूर्व विधायक जगदीश पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी को आत्मनिर्भर भारत के निर्माता के रूप में प्रस्तुत किया और कहा कि अब भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने केंद्र सरकार की योजनाओं जैसे जनधन योजना, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, शौचालय निर्माण और DBT के लाभों का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राम मंदिर निर्माण, अनुच्छेद 370 की समाप्ति, तीन तलाक से मुक्ति और CAA को ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और बेनियाबाग जैसे स्थलों का कायाकल्प हुआ है।
इस अवसर पर राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, टीएस जोशी, विद्यासागर राय, नरसिंह दास, साधना वेदांती समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी और सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि और संचालन उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने किया।

