वाराणसी : वऱिष्ठ भाजपा नेता हर्षपाल कपूर का निधन, कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भाजपा वाराणसी महानगर के पूर्व अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य, वरिष्ठ भाजपा नेता हर्षपाल कपूर का 80 वर्ष की आयु में शुक्रवार की रात्रि में हृदयाघात से दुखद निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट पर हुआ। मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र वैभव कपूर ने दी।  वह अपने पीछे पत्नी, पुत्रों वैभव कपूर, समीर कपूर, पुत्रवधुओं एवं पोते, पोतियों का भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं।

vns

उनकी अंतिम यात्रा सिगरा स्थित आवास से मणिकर्णिका घाट के लिए प्रारंभ हुई। अंतिम यात्रा में भारी संख्या मे नेता, प्रबुद्धजन, चिकित्सक एवं प्रतिष्ठित व्यापारीगण शामिल रहे। अंतिम यात्रा में उनका शरीर भाजपा के झंडे में लपेटा गया था। हर्षपाल कपूर की अंतिम इच्छानुसार उनके परिजनों ने उनका नेत्रदान किया। 


रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र नीरज सिंह पहुंचे 
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के कनिष्ठ पुत्र नीरज सिंह ने मणिकर्णिका घाट पर पहुंचकर भाजपा नेता के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं आवास एवं घाट पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में बिहार भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा, महापौर अशोक तिवारी, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय,एमएलसी अशोक धवन, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, कौशलेंद्र सिंह पटेल, धर्मेंद्र सिंह,राकेश वशिष्ठ, अशोक चौरसिया, नवरतन राठी, जगदीश त्रिपाठी,संजय राय,राजकुमार शर्मा, संतोष सोलापुरकर,रोहित कपूर,राकेश जैन,नवनीत सेठ, अमित अग्रवाल,अनूप जायसवाल,नलिन नयन मिश्र, शैलेंद्र मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं व्यापारी शामिल रहे। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल, डॉ दयाशंकर मिश्र "दयालु" एवं शहर दक्षिणी विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने शहर से बाहर होने के कारण वैभव कपूर से फोन पर बात कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story