वाराणसी : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बीजेपी निकालेगी शौर्य तिरंगा यात्रा, 20 हजार लोग होंगे शामिल 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर वाराणसी में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन करेगी। यह यात्रा विद्यापीठ गेट से प्रारंभ होकर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय होते हुए पूरे शहर में निकाली जाएगी।

vns

बीजेपी महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने जानकारी दी कि इस यात्रा में लगभग 20 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इसमें सभी समुदायों के लोग पारंपरिक परिधानों में शामिल होंगे, जिससे एकता और राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया जाएगा। यात्रा में परिवारों के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्ग, सामाजिक संस्थाएं और स्कूलों के बच्चे भी भाग लेंगे।

महानगर अध्यक्ष ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा भारतीय सेना की वीरता और आतंकवाद के खिलाफ उनकी निर्णायक कार्यवाही का सम्मान है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया, जिससे आतंकियों और उनके सरगनाओं के मनोबल पर बड़ा प्रभाव पड़ा है। शौर्य तिरंगा यात्रा के माध्यम से वाराणसी के लोग सेना के शौर्य को सलामी देंगे और राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराएंगे।

Share this story