वाराणसी :  भाजपा महिला मोर्चा सम्मेलन, राज्यसभा सांसद ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भाजपा महिला मोर्चा का सम्मेलन रविवार को आर्य महिला पीजी कालेज में आयोजित हुआ। भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। 

vns

उन्होंने कहा कि महिलाओं के जन्म से अंतिम समय तक जीवन दूसरों पर निर्भर रहता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच है कि हमारी बहनें अपने पैरों में खड़े होकर आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है। पीएम की सोच की वजह से कई करोड़ बहनें लखपति दीदी बन गई हैं। पीएम ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के एजेंडे को अपने कार्यक्रम में शामिल किया। 

vns

उन्होंने कहा कि हम गांवों में देखा है कि ड्रोन आया हुआ है। ड्रोन के जरिये ऊपर से पानी व खाद का छिड़काव किया जा रहा है। इस ड्रोन को हमारी बहनें उड़ा रही हैं। उन्हें ड्रोन सखी कहा जा रहा है। चाहे ड्रोन सखी हो या बीसी सखी हो, प्रधानमंत्री की सोच है कि हमारी बहनें हर प्रकार से अपने पैरों पर खड़ी हों। इस अवसर पर रश्मि रावल, नम्रता चौरसिया, पूजा दीक्षित, कुसुम पटेल, विनीता सिंह आदि रहीं। कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा पाण्डेय ने किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story