वाराणसी : बीजेपी जिलाध्यक्ष व एमएलसी ने आवास योजना के लाभार्थियों में बांटा स्वीकृति पत्र, खिले चेहरे 

vns

वाराणसी। भाजपा जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने मंगलवार को आराजी लाइन ब्लाक मुख्यालय पर मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों में स्वीकृति पत्र का वितरण किया। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की ओर से लखनऊ में लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितऱण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। जिलाध्यक्ष ने 213 लाभार्थियों में स्वीकृति पत्र का वितऱण किया। 

इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार बेघरों को घर मुहैया कराने के लिए योजना चला रही है। लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। बेघरों के लिए पक्का मकान, शौचालय आदि की सुविधा दी जा रही है। बीडीओ विजय कुमार जायसवाल ने लाभार्थियों को आवास निर्माण के बारे में जानकारी दी। 

इस दौरान रोहनियां विधायक डा. सुनील पटेल, ब्लॉक प्रमुख नगीना पटेल प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल समेत अन्य मौजूद रहे। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story