वाराणसी : रामगोपाल यादव के दावे पर बीजेपी का पलटवार, कैबिनेट मंत्री बोले, इस बार सपा का नहीं खुलेगा खाता
वाराणसी। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक दलों के नेताओं में जुबानी हमले तेज हो गए हैं। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने विपक्षी दलों के नेताओं पर पलटवार किया है। उन्होंने सपा नेता रामगोपाल यादव के दावे पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार सपा का खाता भी नहीं खुलेगा।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि रामगोपाल यादव सर्वे करने वाली कंपनी के झांसे में आ गए हैं। उन्हें दिन में सपने देखने की आदत है तो देखें। इस बार सपा का खाता भी नहीं खुलेगा। उन्होंने राहुल गांधी के शक्ति वाले बयान पर पलटवार किया। कहा कि राहुल गांधी चिट देखकर बोलते हैं। उन्हें परंपराओं व संस्कृतियों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
कहा कि अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस के पास कोई उम्मीदवार नही है। राहुल अमेठी छोड़कर भाग गए। उन्होंने वाराणसी से अजय राय के चुनाव लड़ने की अटकलों पर भी तंज कसा। कहा कि वाराणसी की जनता उन्हें दो बार खारिज कर चुकी है। यूपी से कांग्रेस का अस्तित्व अब खत्म हो चुका है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।