वाराणसी : मोदी के तीसरी बार पीएम बनाए जाने से भाजपाई गदगद, विजय जुलूस निकालकर बांटी मिठाई 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनाए जाने से भाजपाइयों में खुशी का माहौल है। जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला। इस दौरान एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार किया। 

नले

भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने गाजे बाजे के साथ विजय जुलूस निकाला। विजय जुलूस अमलेशपुर से शुरू होकर अखरी चौराहा होते हुए पानी टंकी से होते हुए पुनः अवलेशपुर जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने उपस्थित पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी। जुलूस के समापन पर मिठाई बांटी गई। 

नले

एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया व हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर गोविंद दास गुप्ता, सुरेंद्र राजभर, नाथू सिंह पटेल, भानु प्रताप सिंह, गौरव सिंह पटेल, राममिलन मौर्य, सुधीर वर्मा उर्फ राजू, विनोद सिंह, विनोद सिंह, श्रीप्रकाश पटेल, मल्लू, मिथिलेश सिंह, दीपक सिंह, विजय पटेल, दिनेश यादव,सुभाष पटेल, बादल पटेल, कुलदीप पटेल, राकेश सिंह, अखिलेश उपाध्याय, कुलदीप आदि रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story