वाराणसी : सलारपुर में मनी जगदेव प्रसाद की जयंती, मेले का आयोजन

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव के नव शहरी गांव सलारपुर में रविवार को बिहार के लेनिन कहे जाने वाले जगदेव प्रसाद की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर मेले का आयोजन भी किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोतीलाल शास्त्री ने कहा कि जातीय जनगणना कराना जरूरी है, ताकि समाज के पिछड़े, शोषित और दबी-कुचली जातियों को उनका हक मिल सके। उन्होंने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद ने समाज में बराबरी के अधिकार के लिए नारा दिया था— "दो बातें मोटी-मोटी, हमें चाहिए इज्जत रोटी।"

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जगन्नाथ कुशवाहा ने कहा कि बुद्ध, कबीर, फूले, अंबेडकर, डॉ. राममनोहर लोहिया और पेरियार के विचारों को आत्मसात कर ही समतामूलक समाज की स्थापना संभव है। उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य के निजीकरण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं।

इस अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बॉलीवाल प्रतियोगिता में जौनपुर की टीम ने दीनापुर स्पोर्टिंग क्लब को हराकर जीत दर्ज की। विजेताओं को स्मृति चिह्न, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में कृष्ण कुमार यादव, आरपी कुशवाहा, अमरनाथ, धनंजय, शिवमूरत राजभर, डॉ. विनोद, डॉ. विंद्रा प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए। संचालन महेन्द्र प्रताप मौर्य और धन्यवाद ज्ञापन बच्चे लाल राजभर ने किया।

Share this story