वाराणसी :  सड़क पर खड़े ट्रक से टकराकर बाइक सवार घायल, हालत गंभीर 

वाराणसी :  सड़क पर खड़े ट्रक से टकराकर बाइक सवार घायल, हालत गंभीर 
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। राजातालाब थाना के असवारी गांव में रेलवे फाटक के पास सड़क पर बेतरतीब तरीके से खड़े ट्रक में टकराने से बाइक सवार महगांव निवासी ओमप्रकाश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। 

बाइक सवार ओमप्रकाश यादव की पत्नी पूनम यादव ने राजातालाब थाने में शिकायती पत्र देकर कहा कि 21 सितंबर की शाम 8 बजे राजातालाब से जमुआ बाजार जाने वाली रोड पर गलत ढंग से ट्रक खड़ा कर दिया गया था। ट्रक का डिपर भी नहीं जलाया गया था। रात्रि में सब्जी लेने आए उसके पति ओमप्रकाश यादव उसमें टकरा गए। ट्रक का आधा से अधिक हिस्सा सड़क पर था। 

पूनम ने बताया कि उनके पति के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने ट्रक का नंबर देकर पुलिस से मुकदमा दर्ज करने की अपील की है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story