वाराणसी: घर के सामने बाहर खड़ी बाइक चोरी, पुलिस से शिकायत
पीड़ित रोहित जायसवाल ने बताया कि मोहनसराय से लहरतारा जाने वाली जीटी रोड का हो रहे मरम्मत के दौरान किनारे सीवर बनाने के खोदे गए गड्ढे के कारण वह अपनी बाइक अपने घर में नहीं रख सकते थे। जिसे विगत कई दिनों से घर के पास राम जानकी मंदिर के पास बाइक सुपर स्प्लेंडर को रात में लाक करके छोड़ देते थे।
रोज की भांति शुक्रवार की विगत रात को अपनी बाइक का हैंडिल लॉक करके खड़ा कर दिया था। सुबह उठकर देखा तो बाइक गायब थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मोहन सराय चौकी इंचार्ज राहुल रंजन ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए घटना के बारे में छानबीन शुरू कर दी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।